देहरादून में आयोजित 8वें टीचर ऑफ द ईयर–2025 समारोह में “प्रिंसिपल ऑफ द ईयर (DISTF-2025)” सम्मान से सम्मानित किया गया
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित टी सी जी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीना को देहरादून में आयोजित 8वें टीचर ऑफ द ईयर–2025 समारोह में “प्रिंसिपल ऑफ द ईयर (DISTF-2025)” सम्मान से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार रीजनल साइंस सेंटर, यूकोस्ट, विज्ञान धाम झाझरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया, जो 6वें देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल–2025 (DISTF-2025) का एक प्रमुख आकर्षण था। यह समारोह दिव्य हिमगिरि, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST), ओएनजीसी लिमिटेड तथा सोसाइटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एग्रीकल्चर (SRADSTA) के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया।
“प्रिंसिपल ऑफ द ईयर (DISTF-2025)” श्रेणी के अंतर्गत मिला यह सम्मान उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, शैक्षणिक उत्कृष्टता और संस्थागत विकास में उल्लेखनीय योगदान का प्रतीक है। उनकी नामांकन प्रक्रिया का मूल्यांकन स्क्रीनिंग एवं चयन समिति द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता एन. रविशंकर, आईएएस (सेवानिवृत्त), अध्यक्ष—छठा राज्य वित्त आयोग, उत्तराखंड ने की। समिति ने उनके नवाचारपूर्ण प्रयासों, प्रशासनिक कुशलता और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।
समारोह में राज्यभर से आए शिक्षाविदों, प्रशासकों, वैज्ञानिकों तथा स्कूल नेताओं ने भाग लिया और शैक्षणिक नवाचार के लिए पुरस्कृत विजेताओं को सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने पर नीना ने इस उपलब्धि को अपने विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालय परिवार को समर्पित करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके मूल्य-आधारित एवं प्रगतिशील शिक्षा के विज़न को निरंतर समर्थन दिया। DISTF-2025 के अंतर्गत आयोजित यह पुरस्कार समारोह उत्तराखंड में शिक्षा, विज्ञान और नवाचार को प्रोत्साहित करने वाले सबसे प्रतिष्ठित मंचों में से एक माना जाता है।