दुर्गापुरी और निंबुचौड से हुई थी दो बाइक चोरी, पुलिस ने बरामद की बाइक
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। दुर्गापुरी और निंबुचौड से चोरी हुई बाइक के चोर तीन किशोर निकले। कोटद्वार पुलिस ने चोरी की गई दो बाइकों के साथ तीन किशोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों किशोरों की बाल कल्याण समिति के समक्ष काउंसलिंग करा कर उनके परिजनों के संरक्षण में दे दिया है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि कोटद्वार दुर्गापुरी निवासी राकेश सिंह एवं नींबूचौड़ निवासी राजेश भट्ट ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात द्वारा उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है। मुकदमा दर्ज करने के बाद से पुलिस चोरी हुई बाइकों की बरामदगी और चोरी में लिप्त लोगों की तलाश में थी। पुलिस के अनुसार घटना के बाद से पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिससे पुलिस को पता चला कि चोरी की बाइकों के साथ तीन लड़के मोटाढाक से कौड़िया होते हुए नजीबाबाद की ओर जा रहे हैं। इसके बाद पड़ताल करते हुए तीन किशोरों को चोरी हुई बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है।