शव के पास मिला चार पन्नों का सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बेस चिकित्सालय श्रीनगर के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का शव उनके श्रीकोट गंगानाली के नागराजा मोहल्ला स्तिथ किराए के कमरे में फंदे पर लटका मिला है। नर्सिंग अधिकारी के कमरे से चार पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि बेस चिकित्सालय के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मेडिसन विभाग के ज्ञानेंद्र शर्मा और ऑर्थों ओटी विभाग के यातमचंद्र ने श्रीकोट चौकी में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्जरी ओटी विभाग के इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार शर्मा, निवासी राजस्थान शुक्रवार सुबह से अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं।न ही कोई जवाब दे रहे हैं
मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई। यहां धर्मेंद्र फंदे के सहारे लटके हुए थे। 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के कमरे में एक डायरी मिली है। जिसके अंदर चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। बताया कि वह मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में तैनात थे और वहां से स्थानांतरण होने के बाद से मानसिक रूप से परेशान थे। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।