बच्चों ने एटीएल लैब के माध्यम से ली प्रोद्योगिकी एवं रोबोटिक्स की जानकारी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। एमकेवीएन एजूकेशनल ग्रुप द्वारा दुर्गापुरी स्थित एमकेवीएन स्कूल में चल रहे 07 दिवसीय समर कैम्प में बच्चों में नई चीजों को सीखने की चाह साफ देखी जा रही है। सभी ऐक्टिविटी में बच्चे बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए देखे जा रहे हैं। 07 दिनों तक चलने वाले इस समर कैम्प के द्वितीय दिवस पर छोटे बच्चों ने योग एवं ध्यान के माध्यम से मानसिक और शारीरिक मजबूती पर बल दिया, विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री अनिल सैनी जी द्वारा बच्चों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया, इसके उपरांत बच्चों ने पेपर पर फूलों और पत्तियों के माध्यम से रंग की सहायता से विभिन्न पेंटिंग तैयार की। इसी कम में बच्चों के मनोरंजन के लिए ‘पपेट शो’ का आयोजन किया गया पपेट शो के माध्यम से विभिन्न प्रकार के पपेट के द्वारा कहानियों को बताया गया, जिसे बच्चों ने बहुत ध्यानपूर्वक देखा। ‘आर्ट एंड क्राफ्ट’ के माध्यम से वेस्ट पेपर द्वारा बच्चों ने विभिन्न डिजाईनों को तैयार कर पेपर को एक नया जीवंत रूप दिया। विद्यालय के शिक्षक अनिल सैनी ने ‘जुम्बा’ के माध्यम से स्ट्रेचिंग करने के बारे में बताया। विद्यालय की संगीत शिक्षिका पारूल तिवारी ने बच्चों को इंस्ट्रूमेंटल एवं वोकल द्वारा विभिन्न संगीत वाद्य यंत्रों को बजाना एवं गायन सिखाया।
बच्चों को भारत सरकार के नीति आयोग के माध्यम से अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला जो कि एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी में स्थित है, का भी भ्रमण कराया गया। जहां विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को लैब के माध्यम से 3डी प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के नए तरीकों से रूबरू कराया गया। इसी कम में बच्चों को दुष्यंत थिएटर में एक मूवी भी दिखाई गई, साथ ही बच्चों ने शिव-राम मंदिर के भी दर्शन किये जहाँ पुजारी द्वारा बच्चों को आध्यात्मिक ज्ञान भी दिया गया। साथ ही बच्चो को ताइक्वांडो के द्वारा अपनी आत्मरक्षा करने के गुर सिखाये गऐ तथा आउटडोर गेम्स जैसे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, आदि खेलने में भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
चतुर्थ दिवस पर एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल देवीरोड़ में सर्वप्रथम रामस्तुति की गई जिसमें विद्यालय की शिक्षिकाओं ने राम भजनों को गाया जिसमें बच्चों ने भी राम स्तुति में प्रतिभाग किया। इसके उपरान्त बच्चों की शारीरिक चुस्ती के लिए ‘फिटनेस सर्किट का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न व्यायाम के द्वारा शारीरिक मजबूती के लिए परिश्रम किया तत्पश्चात बच्चों के लिए ‘बैलून रेस का आयोजन किया गया। बच्चों को ‘बेसिक कोडिंग’ के विषय में जानकारी दी गई। इसी कम में एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल में ही संचालित होने वाली मिरेक्कल टेबल टेनिस ऐकेडमी के कोच रूपवंत ठाकुर द्वारा बच्चों को टेबल टेनिस की बारीकियां समझायी गई। वहीं बच्चों ने कम्पोसिट लैब का भी भ्रमण किया जिसके माध्यम से बच्चों को विज्ञान के बारे में रोचक तथ्य जानने का मौका मिला।
इस अवसर पर इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ , कविता रावत, रेखा नेगी, ज्योति कुलाश्री, अरूण असवाल, ममता नेगी, शोभा रावत, पूजा भारद्वाज, पूजा राणा, स्वेता गोयल, रंजना, गीता, अंजली सकलानी, प्रियंका, आकांक्षा अधिकारी, किरन, सुषमा नेगी, पूनम कुकरेती आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।