संत निरंकारी मिशन ने टीबी मरीजों को वितरित की राशन किट

मानवता की सेवा में निभाई अहम भूमिका, बेस अस्पताल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  समाज सेवा और मानव कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए संत निरंकारी मिशन की कोटद्वार शाखा ने चंदमोहन सिंह नेगी राजकीय बेस चिकित्सालय, कोटद्वार में गोद लिए गए 15 टीबी मरीजों को राशन किट वितरित की। इस पहल के तहत मरीजों को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिससे उनके पोषण स्तर में सुधार हो सके और वे जल्दी स्वस्थ हो सकें।

मिशन के प्रतिनिधियों ने यह मानवीय कार्य डॉ. राजीव पाल सिंह, प्रमुख अधीक्षक (अपर निदेशक), बेस हॉस्पिटल कोटद्वार के सहयोग से संपन्न किया। उन्होंने मिशन के इस सेवा भाव की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि “टीबी जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए न केवल उचित दवाओं की आवश्यकता होती है, बल्कि पौष्टिक आहार भी जरूरी होता है। ऐसे में संत निरंकारी मिशन द्वारा किया गया यह प्रयास बेहद सराहनीय है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य कर रहा है।”

इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनका संगठन पर्यावरण संरक्षण, समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय है। उन्होंने कहा कि “टीबी उन्मूलन अभियान के तहत मिशन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मरीजों की देखभाल और सहायता करने के लिए तत्पर है। हमारी कोशिश यही है कि जरूरतमंदों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाए, जिससे वे जल्द स्वस्थ हो सकें और अपने जीवन को फिर से सामान्य रूप से जी सकें।”

इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और मिशन के स्वयंसेवक भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल को सफल बनाने में सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में मिशन के सदस्यों ने समाज में जागरूकता फैलाने और सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

संत निरंकारी मिशन की यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणा है, जिससे अन्य संस्थाएं और समाजसेवी भी प्रेरित होकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *