एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी में हुआ ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी में प्री-प्राइमरी कक्षाओं की ग्रेजुएशन सेरेमनी 2024-25 का आयोजन किया गया।

कण्वघाटी स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्धघाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, प्रधानाचार्य आरती कण्डवाल, प्राइमरी विंग कॉडीनेटर पुष्पा केष्टवाल द्वारा किया गया। तीन साल बाद नर्सरी के विद्यार्थी अपना प्री-प्राइमरी कक्षाओं का सफर खत्म कर पहली कक्षा में प्रवेश करते हैं। उनके इसी पल को यादगार बनाने के उदे्श्य से स्कूल प्रबंधन द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया, अर्नव डबराल ने विद्यालय पर कविता, जानवी नेंगी ने ग्रेजुएशन भाषण, आयुषी काला ने गढ़वाली नृत्य, अथर्व नेगी ने स्पीच तथा अविका गौड़ ने नशे पर कविता प्रस्तुत की। बच्चों ने बड़े ही उत्साहित होकर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी। इसी क्रम में छात्र-छात्राओं को ग्रेजुएशन सेरेमनी की पारम्परिक पोशाक (गाऊन व हैट) में प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। गाऊन तथा हैट पहने हुए छात्र-छात्राएं काफी सुन्दर व आकर्षक दिख रहे थे। स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के माता-पिता का धन्यवाद किया गया कि उन्होंने विद्यालय पर अपना भरोसा जताया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री प्रकाश चन्द्र कोठारी जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उन्हें नई कक्षा में जाने के लिए बधाई दी। इसी क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य आरती कण्ड़वाल ने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा प्रदान करने हेतु उचित प्रयास एवं नई-नई व्यवस्था करने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया कि विद्यालय में बच्चों को उचित शिक्षा देने की पूर्ण व्यवस्था है। स्कूल प्रबंधन का उद्देश्य सम्पूर्ण क्षेत्र के बच्चों को उच्च स्तरीय एवं उन्नत शिक्षा देना है। कार्यक्रम का संचालन अनुप्रिया शर्मा एव पूनम कुकरेती द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, किरन गुसांई, अंजू रावत, ज्योति बिष्ट, प्रीता रावत, प्रेमलता गुसांई, कान्ता देवी, नीता घिल्ड़ियाल, सरिता मैंदोला आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।