आईएचएमएस के छात्र राजन गुसाईं का हुआ पांच सितारा होटल में चयन

 

–    होटल मैनेजमेंट कोर्स के अंतिम वर्ष में ले रहा है शिक्षा

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हास्‍पीटेलिटी मैनजमैंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) में होटल मैनेजमेंट की शिक्षा ले रहे छात्र राजन गुसाईं का चयन राजस्‍थान के एक प्रतिष्ठित पांच सितारा होटल के लिए हुआ है। छात्र के पांच सितारा होटल में नौकरी लगने पर छात्रों और संस्‍थान प्रबंधन ने खुशी मनाई।

संस्‍थान के ईडी अजयराज नेगी ने बताया कि कोटद्वार सिमलचौड निवासी बेलम सिंह गुसाईं के होनहार पुत्र राजन गुसाईं ने वर्ष 2020 में आईएचएमएस में बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (बीएचएम) में प्रवेश लिया था। वह पहले से ही पढने में होशियार रहा। संस्‍थान में शिक्षा लेते हुए अंतिम चौथे वर्ष के दौरान संस्थान परिसर में गत 05 दिसंबर को इंटरव्‍यू हुआ था। इस दौरान कई दौर के इंटरव्‍यू के बाद छात्र का चयन प्रतिष्ठित ऑबराय होटल ग्रुप की यूनिट ट्राइडेंट जयपुर पांच सितारा होटल में बतौर गेस्‍ट सर्विस एसोसिएट के पद पर चयन हुआ है। 11 दिसंबर को उसने होटल में अपनी ज्‍वाइनिंग दे दी है।

डायरेक्‍टर एकेडमिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि संस्‍थान में शिक्षा लेने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्‍य पाठ्यक्रम के साथ रोजगार परक शिक्षा भी दी जाती है। जिसके कारण कोर्स के अंतिम वर्ष के सभी छात्रों का संस्‍थान में आने वाली कंपनियों में आसानी से चयन हो जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!