परीक्षा में अव्वल अंक आने पर छात्रों ने मनाई खुशी, संस्थान प्रबंधन ने किया सम्मानित
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बलूनी पब्लिक स्कूल/बलूनी क्लासेज के होनहारों ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए नीट में बादशाहत कायम की है। बलूनी पब्लिक स्कूल / बलूनी क्लासेज के 28 छात्र-छात्राओं ने नीट की परीक्षा क्वालीफाई की। सफल होने पर छात्रों ने ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। संस्थान की डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज ने सफल छात्र छात्राओं को फूल माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अभिलाषा भारद्वाज ने बताया कि मगलवार को जारी परिणामों के अनुसार, संस्थान के श्रेष्ठा चौहान ने 700/720 अंक, रिशिता बिष्ट ने 697/720 अंक, स्नेहा डबराल ने 686/720 अंक, खुशी राना ने 659/720 अंक, शुभांगी पटवाल ने 645/720 अंक, गौरीमा ने 642/720 अंक, कनिका काला ने 614/720 अंक, कशिश नेगी ने 595/720 अंक पाकर संस्थान का नाम रोशन किया है।
परिणामों की घोषणा होने के साथ ही कोटद्वार के मोटर नगर स्थित सस्थान में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त करने वालों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी और बलूनी क्लासेस के एमडी विपिन बलूनी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बलूनी क्लासेज कोटद्वार प्रभारी अभिलाषा भारद्वाज एंव समस्त स्टाफ मौजूद रहा।