झंडाचौक पर आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ताओं के साथ मनाई खुशी,
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। लोकसभा चुनाव 2024 में गढ़वाल लोकसभा से अनिल बलूनी जी की प्रचंड जीत पर कोटद्वार विधानसभा में माल गोदाम मार्ग पर स्थित कैंप कार्यालय पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित व धन्यवाद किया । विधानसभा अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने झंडा चौक पहुंचकर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया ।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी व सांसद अनिल बलूनी जी को बधाई दी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए इस जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया। उन्होंने कहा जिस लग्न , धैर्य व निष्ठा भावना से कोटद्वार विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने कार्य किया यह जीत उसी का प्रमाण है । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नव निर्वाचित गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी जी को 23610 वोटों की अजय बढ़त मिली जिसके स्वरूप हमनें अपनी विधानसभा से सांसद जी को बढ़त बना कर केंद्र में भेजा ।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया की उत्तराखंड ने प्रधानमंत्री की केंद्र नेतृत्व व मुख्यमंत्री की राज्य योजनाओं को सहाराया है और पांचों सीटों पर भाजपा को देकर पंच कमल का आशीर्वाद दिया है । विधानसभा ने सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत को सहारया और सभी को बधाई देते हुए आने वाले निकाय चुनाव में भी इसी तरह कार्य करने की अपील करी ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट , जिला अध्यक्ष बिरेंद्र रावत , पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत , विधानसभा संयोजक राज गौरव नौटियाल ,ऋषि कंडवाल , भुवनेश खर्कवाल , विवेक अग्रवाल , विजय लखेड़ा , पंकज भाटिया , सुनीता कोटनाला , अनिता आर्य , हरी सिंह , मनोज पांथरी आदि लोग उपस्थित रहे।