सिद्धबली न्यूज डेस्क
मुजफ्फरपुर। एक बदमाश के द्वारा विद्यालय में घुसकर एक महिला टीचर से छेड़खानी करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। पिस्टल की नोक पर की गई अभद्रता के बाद अब टीचर का हर पल खौफ के साए में गुजर रहा है। दहशत के कारण उसने स्कूल जाना छोड़ दिया है। टीचर ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
शक्षिका की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिक्षिका ने एफआईआर में पुलिस को बताया है कि छपरा गांव का व्यक्ति उसे परेशान कर रहा है। आरोपित व्यक्ति उसके मोबाइल पर तीन अलग-अलग नंबरों से अश्लील तस्वीरें और वीडियो के साथ मैसेज भी भेजता है। उसकी तस्वीर को एडिट कर और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है। यही नहीं वह जिस स्कूल वह पढ़ाती है वहां भी पहुंच जाता है। क्लास रूम के बाहर खड़ा रहता है। स्कूल परिसर में पिस्टल लेकर पहुंचता है और उसे लहराकर डराता है।