TCG स्कूल में 12वीं में आस्था रावत ने किया विद्यालय टॉप

विद्यालय का परीक्षा परिणाम रहा 100%

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 12 एवं 10 के रिजल्ट में टीसीजी पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।

विद्यालय की प्रधानाचार्य नीना ने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 100 प्रतिषत रहा। छात्रा आस्था रावत ने 95 प्रतिषत अंकों के साथ कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं विद्यालय में टाॅप किया, सृश्टि रावत 12 साइंस की छात्रा ने 94.4 प्रतिषत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया और आयुश रावत 12 कामर्स के छात्र ने 93 प्रतिषत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने सभी पास होने वाले छात्र छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं दी।

कक्षा 12 में 90 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करके मेरिट में अपना स्थान सुरक्षित करने वाले छात्रों की सूची निम्न प्रकार से हैं।
क्रमांक नाम कक्षा अंक प्रतिशत
1 आस्था रावत  आर्टस 95 प्रतिशत
2 सृश्टि रावत साइंस 94.4
3 आयुश रावत  कामर्स 93
4 संपन्न अग्रवाल साइंस 92.8
5 सौरव चैहान साइंस 90
6 रोहित रावत  साइंस 90 प्रतिशत

कक्षा 10 का रिजल्ट भी 100 प्रतिषत रहा जिसमें 20 प्रतिषत से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करके मेरिट में अपना नाम सुरक्षित किया।
कक्षा 10 में विद्यालय के तीन छात्रों निषा बुड़ाकोटी, रिशभ भंडारी, एवं रूद्राक्ष वेदी ने समान रूप से 95.4 प्रषितत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। एवं कार्तिक पंत 95.2 प्रतिषत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे तथा 91.6 प्रतिषत अंकों के साथ अंजली ग्वारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 10 की मेरिट लिस्ट –
क्रमांक नाम कक्षा अंक प्रतिशत
1 निशा बुड़ाकोटी, 95.4 प्रतिशत
रिशभ भंडारी, 95.4
रूद्राक्ष वेदी 95.4
2 कार्तिक पंत 95.2
3 अंजली ग्वारी  91.6
4 गौरब सिंह  91.4
5 स्वपनिल बर्थवाल  90.8
6 पीयूश पंत, 90.6
आभाश नेगी, 90.6
वरूण अग्रवाल  90.6
7 अंकुश नेगी  90 प्रतिशत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!