विद्यालय प्रबंधन ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। शिवालिक नगर स्थित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटद्वार के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई के 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
विद्यालय के प्रबंधक अजयपाल सिंह रावत ने बताया कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अभय भारद्वाज ने गणित विषय में 99 अंकों के साथ एवं ओवरऑल 94 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया, जबकि कनिका तिवारी ने सामाजिक विज्ञान में 99 अंकों के साथ एवं ओवरऑल 88 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तपिश कुमार ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अंकुश सिंह ने 87 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया जबकि गुनगुन में 83 प्रतिशत एवं जेशमीन ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवानी नेगी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के डायरेक्टर अभय रावत ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।