श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव में थिरके श्रद्धालु
सिद्धबली न्यूज डेस्क
दिल्ली। दिल्ली के नजफगढ़ में स्वर्गीय सुरेश थपलियाल के वार्षिक पिंडदान के अवसर पर आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री कृष्ण के भजनों पर झूमे।
इस अवसर पर कथा व्यास आचार्य राकेश चंद्र दुकलान ने श्रीमद् भागवत की कथा के दौरान कहा कि जब जब पृथ्वी पर अधर्म बढ़ा, तब तब अधर्मियोंं का नाश करने को भगवान ने अवतार लिया। द्वापर युग में कृष्ण के आतंक से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए भगवान ने श्री कृष्ण के रूप में जन्म लेकर कंश का सर्वनाश किया था।
इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी निकाली गई। श्री कृष्ण के बाल रूप की भूमिका अव्यांश कुकरेती और वासुदेव प्रकाश कुकरेती बने। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं में झांकी पर पुष्प वर्षा की। बच्चों को प्रसाद के रूप में बिस्कुट, टॉफी और खिलौने दिए गए। देर शाम तक लोग श्री कृष्ण के भजनों पर झूमते रहे।
कथा से पूर्व सुबह आचार्य प्रकाश कुकरेती के सानिध्य में वेद पाठियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश और पितृ पूजन कराया। पूजन में पंडित महावीर प्रसाद, दीपक खुगसाल, कृष्णा नंद उप्रेती, शर्वेंद्र ध्यानी, दीप चंद डबराल ने अपनी भूमिका निभाई।
इस अवसर पर आयोजक श्रीमती विशेश्वररी देवी थपलियाल, नरेश थपलियाल, उषा थपलियाल, संदीप थपलियाल, कुमकुम थपलियाल, सुदीप थपलियाल, पूजा थपलियाल, इलाचंद कुकरेती, सरोजनी देवी कुकरेती, रमेश चंद्र थलेडी, अनिता थलेड़ी, हेमलता खंतवाल, रमेश शर्मा, अरविंद थपलियाल, हीरामणि शर्मा, मनीराम बिंजोला, रेखा बिनलोला, ओपी रतूड़ी, एसपी रतूड़ी, ध्रुव प्रसाद ध्यानी आदि मौजूद रहे।