रुद्रपुर के नरपतनगर का मामला, जांच में जुटी पुलिस
सिद्धबली न्यूज डेस्क
रुद्रपुर। नरपतनगर गाउं में धारदार हथियारों से लैस दर्जनभर से अधिक दबंगों के एक घर में घुसकर जमकर तांडव मचाने का मामला प्रकाश में आया है। दबंगों ने एक परिवार को डंडों व तलवार से बेहरमी से पीटा। हमले में एक महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घायल मुकेश की पत्नी सीमा ने बताया कि ग्राम के निवासी एक व्यक्ति से विवाद हो गया था। बाद में ग्राम प्रधान ने दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात कही। रात 8 बजे एक दर्जन से अधिक दबंग घर में घुस आये। आरोप है कि उक्त लोग धारदार हथियारों से लैस थे और उन्होंने घर में तांडव मचाया। जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।
हमले में सीमा, दिनेश, राकेश, पारुल, मुकेश हरि जीवन, उर्मिला, सुमेश, रशनात अनुज, अंजली को बेरहमी से पीटा। सभी के गंभीर चोटें आई। बताया कि देवरानी सीमा के सिर तलवार मारी गयी। इससे उसका सिर फट गया। सीमा के सिर में 7 टॉके आये है। हरिजीवन विश्वास के सिर में भी गंभीर घाव है। पति मुकेश को भी गंभीर चोटें आई। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।