आईएचएमएस कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया पूल कैंपस सलेक्शन, खुशी से झूमे छात्र
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज में आयोजित पूल कैंपस सलेक्शन में आईएचएमएस के 22 और राजकीय महाविद्यालय के दो छात्र-छात्राओं का आईटी कंपनी में चयन हुआ है। कंपनी की ओर से एसोसिएट एनलिस्ट के पद पर ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है।
बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित आईएचएमएस कॉलेज के ईडी अजयराज नेगी ने बताया कि 13 अप्रैल आईएचएमएस कॉलेज परिसर में आईटी कंपनी ग्लोबल लॉजिक टैक्नोलॉजी की ओर से पूल कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया गया था। जिसमें आईएचएमएस के साथ ही अन्य कालेजों के बीसीए, बीबीए, बीए, बीएससी और बीकॉम कर चुके बच्चे और अंतिम वर्ष में शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसमें आईएचएमएस कालेज के 22 और राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार से एक और राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी से एक छात्र का चयन हुआ है। चयनित छात्र-छात्राओं को प्रारंभिक तौर पर दो से तीन लाख रुपये का वर्षिक पैकेज दिया जाएगा। साथ ही दिल्ली, एनसीआर और गुरुग्राम से यातायात की सुविधा और दिन का भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
इन छात्र-छात्राओं का हुआ चयन
आईएचएमएस के पारस भाटिया, आकाश बिष्ट, अनुभव अग्रवाल, दिव्यांशी रावत, मानसी नेगी, अंजलि गुसाईं, गौरव भारती, अभिषेक शर्मा, युवराज कुकरेती, हिमांशु रावत, कल्पना काला, अमित रावत, अभिषेक भट्ट, उर्ज सिद्धकी, प्रतीक बौंठियाल, प्रियांशी रावत, अभिनव सैनी, रिशभ सिंह, शिवांगी रावत, दिव्यांशी चौधरी, सौरभ जोशी, अंजलि गौड के अलावा राजकीय महाविद्याल कोटद्वार के छात्र रिशभ डबराल और राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी भाबर के छात्र प्रियांग खाती का चयन हुआ है।