छात्राओं ने प्रतियोगिताओं से  दिया शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश

जीजीआईसी कलालघाटी में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। शहीद लांस नायक धनवीर सिंह राणा राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज कलालघाटी में  मतदान जागरूकता सम्बंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा धस्माना ने कहा कि सचमुच मजबूत लोकतंत्र की पहचान शत् प्रतिशत मतदान है, जिसके लिए मतदाताओं को जागरूक करना बहुत आवश्यकता है।  सभी बच्चे और विशेष रूप से एन एस एस के स्वयंसेवी घर घर जाकर रैली, स्लोगन, गीत, पेंटिंग के द्वारा मतदाताओं को शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं और मतदान के दिन भी शत् प्रतिशत मतदान करवाने के लिए सहयोग करेंगे।

आयोजित भाषण, निबंध, पेंटिंग, स्लोगन, मेंहदी, पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रभाग करते हुए शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।

इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ मंजु कपरवाण, उषा रावत, किरन जागरवाल, वीना शर्मा,  ऋतु थपलियाल, सुमन लता, निधि बुडाकोटी,  विनीता जोशी,  सावित्री रावत, अर्चना कण्डवाल, भावना पाण्डे ,  हेमलता बडोला, दुर्गेश पंवार , अलका लिंगवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *