मर्डर मिस्ट्री पर आधारित पहली गढ़वाली फिल्म कोटद्वार के प्राइड सिनेमा में दिखाई जाएगी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। मर्डर मिस्ट्री पर आधारित पहली गढ़वाली फिल्म अजांण 20 अप्रैल को देश के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज होगी । फिल्म को दिल्ली, देहरादून और कोटद्वार के चार सिनेमाघरों में एक साथ दिखाया जाएगा।
बुधवार को कोटद्वार में फिल्म के निर्माता, निर्देशक, कैमरामैन और कलाकारों ने पत्रकार वार्ता की। जिसमें उन्होंने फिल्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी। फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी ने बताया कि उत्तराखंड के गांव के लोगों को अपने स्वाभिमान और इज्जत की बड़ी परवाह होती है वे क्राइम को पसंद नहीं करते हैं और पहाड़ के गांव के लोग मर्डर जैसा क्राइम कर ही नहीं सकते । इसी थीम पर आधारित फिल्म की स्टोरी है उन्होंने बताया की फिल्म में गांव में किसी पर्यटक का मर्डर हो जाता है , जिसका इल्जाम गांव के दो युवकों पर लग जाता है। मर्डर केस की को सुलझाने की मिस्त्री पर आधारित यह सस्पेंस फिल्म है।
उन्होंने कहा कि अन्य फिल्म निर्माता पहाड़ के गांव में अश्लीलता और क्राइम दिखाकर उत्तराखंड को बदनाम करने कर रहे हैं । जिसके कारण नई पीढ़ी पहाड़ों में जाने से डर रही है । ऐसे ही पहाड़ों को लेकर फिल्में बनती रही तो इसका असर उत्तराखंड के पर्यटन पर भी पढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि पहाड़ की शांत वीडियो में क्रीम नहीं है इसी संदेश को लेकर कोटद्वार के के प्राइड सिनेमाघर में 20 अप्रैल को फिल्म का शुभारंभ किया जा रहा है । उन्होंने लोगों से उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण के लिए सिनेमाघर आने की अपील की। बताया की फिल्म में निर्माता राम नेगी, वरिष्ठ रंग गर्मी बलराज नेगी, राकेश गौड़ , अभिषेक मेंदोला, रमेश रावत, डॉ. कुसुम भट्ट , सतीश कालेश्वरी , गोकुल पंवार ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।
इस अवसर पर फिल्म के कैमरामैन हरीश नेगी, विभोर सकलानी, गोविंद डंडरियाल, विकास देवरानी, डॉ. सतीश, राकेश मोहन ध्यानी, चंद्रमोहन जदली आदि मौजूद रहे।