सिद्धबली न्यूज डेस्क
जम्मू। लोकसभा चुनाव के बाद प्रशासन का पूरा फोकस श्री बाबा अमरनाथ यात्रा पर हो जाएगा। इस बार अमरनाथ की यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। इसके लिए एडवांस पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो जायेगा। बैंकों की शाखाओं की लिस्ट जल्द जारी होगी।
मिली जानकारी के अनुसार अबकी बार गुफा से बाबा की आरती का लाइव प्रसारण जुलाई के महीने में होगा।इस साल की श्री बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण (Amarnath Yatra Advance Registration) 15 अप्रैल से शुरू होगा। बाबा अमरनाथ की यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है जो रक्षा बंधन वाले दिन 19 अगस्त को संपन्न होगी।