देहरादून। दून के बदंतविहार में परिवार को बंधक बनाकर फ्लैट लूटपाट करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की आशारोड़ी के जंगल में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुनील नेगी और बदमाश फुरकान को गोली लगी है। वसीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
शनिवार को दिनदहाड़े शहर के पाश इलाके वसंत विहार क्षेत्र स्थित पर्ल हाइट्स अपार्टमेंट में हथियारों से लैस तीन बदमाश फल कारोबारी विकास त्यागी के फ्लैट नंबर-614 में घुसे। घटना के वक्त विकास, उनकी पत्नी शालू, बड़ा बेटा तेजस और छोटा बेटा हार्दिक फ्लैट में मौजूद थे। बदमाशों के हाथ में तमंचा और चाकू था। बदमाशों ने हथियारों के बल पर सभी को बंधक बना लिया लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने विकास के हाथ पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस बीच दोपहर डेढ़ बजे विकास के छोटे भाई अभिषेक त्यागी भी फ्लैट में पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें भी बंधक बना लिया।
बदमाशों ने अलमारी में रखे करीब 15 तोले सोने के जेवरात और आठ लाख रुपये की नकदी लूट ली। आरोप है कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी। विकास ने यह रकम देने में असमर्थता जताई तो बदमाश उनके बेटे हार्दिक और भाई अभिषेक को हथियारों के बल पर अपहरण कर ले गए। आरोप है कि बदमाश हार्दिक और अभिषेक को उन्हीं की कार में बैठाया और अभिषेक को कार चलाने के लिए कहा। एक घंटे बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के मोहंड क्षेत्र में शाकुंभरी देवी मंदिर मार्ग पर बदमाशों ने कार रुकवाई और जल्द दो करोड़ रुपये का बंदोबस्त कर लेने की धमकी देकर चले गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए जानकारी जुटाई। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि बदमाश टैक्सी से घटनास्थल तक पहुंचे और घटना को अंजाम देने के बाद उसी टैक्सी से फरार हो गए। घटना में शामिल एक आरोपित के बाइक से सहारनपुर की ओर जाने की जानकारी मिली। पुलिस ने डाट काली मंदिर से करीब दो किलोमीटर आगे सहारनपुर की ओर घटना में शामिल आरोपित ओमवीर निवासी सेवलाकलां, पटेलनगर मूल निवासी ग्राम हसनपुर, मदनपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित से पूछताछ में पता चला कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश चर्थावल मुजफ्फरनगर यूपी के रहने वाले हैं, जोकि बिहारीगढ़ के आसपास कहीं छिपे हुए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल पुलिस टीमों को बिहारीगढ़ के आसपास चेकिंग करने के निर्देश जारी किए, जहां बदमाश पुलिस टीम को गच्चा देकर फरार हो गए। बिहारीगढ़ व दून पुलिस बदमाशों का पीछा करते हुए बिहारीगढ़ के जंगल तक पहुंची, जहां पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जहां एक गोली वसंत विहार थाने में तैनात एसआइ सुनील नेगी के पांव पर लगी। वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश फुरकान के पांव में गोली लगी और उसका दूसरा साथी वसीम मौके से फरार हो गया। पुलिस की ओर से बदमाश की तलाश में काबिंग चलाई गई, जहां उसे गिरफ्तार किया गया। बदमाश से पूछताछ की जा रही है।