हल्द्वानी में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प रैली में बोले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सिद्धबली न्यूज डेस्क
हल्द्वानी। हल्द्वानी में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प रैली में पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेटी और व्यापारियों को परेशान करने वालों की जगह जेल या जहनुम्म में होगी। सात वर्ष में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ और न ही कर्फ्यू लगा। अब कावड़ यात्रा बम बम के साथ निकल रही है। अब बमबाजी नहीं होती।
शनिवार को एम बी इंटर कालेज के मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड से अलग नहीं कर सकते हैं। उत्तराखंड से निकलने वाले पानी से ही उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनता है। अगर कोई भी अपराधी उत्तर प्रदेश में अपराध कर उत्तराखंड भागना चाहता है तो उस किसी लायक नहीं छोड़ेंगे। उत्तराखंड की पवित्र भूमि को अपवित्र नहीं होने देंगे।
सीएम योगी ने कहा कि भारत आज पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से तरक्की कर रहा है। यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। रक्षा उत्पादन के रूप में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। योगी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुऐ कहा कि हर समस्या की जड़ कांग्रेस रही है। कांग्रेस ने ही भ्रष्टाचार, अलगाववाद को जन्म दिया।उन्होंने लोगों से नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी योगी की तारीफ करते हुए कहा कि आज पूरे देश में बच्चा बच्चा उन्हें बुलडोजर बाबा के नाम से जानता है।