यात्रियों ने किए वृंदावन धाम,बरसाना और घाटा मेहन्दीपुर श्रीबालाजी धाम,श्री खाटू श्याम जी मन्दिर ,श्री सालासर धाम, रानी सती मन्दिर झुन्झुनूं राजस्थान के दर्शन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। श्री बालाजी मन्दिर सेवक के 60 सदस्यों का दल वृंदावन धाम,बरसाना और घाटा मेहन्दीपुर श्रीबालाजी धाम,श्री खाटू श्याम जी मन्दिर ,श्री सालासर धाम, रानी सती मन्दिर झुन्झुनूं राजस्थान दर्शन कर आज सकुशल कोटद्वार पहुँचा जानकारी देते हुए श्रीबालाजी मन्दिर सेवक समिति के सदस्य सुशील भाटिया ने बताया कि 2 अप्रैल दिन मंगलवार को चार दिवसीय यात्रा श्रीबालाजी मन्दिर सेवक समिति के संस्थापक दिनेश ऐलावादी के नेतृत्व में 60 सदस्यों का दल बस से रात्रि 8 बजे वृंदावन,बरसाना और घाटा मेहन्दीपुर श्रीबालाजी धाम राजस्थान के लिए प्रस्थान किया। उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को वृंदावन में निधिवन, बाँके बिहारी लाल,राधा बल्लभ, स्नेह बिहारी,प्रेम मन्दिर,यमुना जी दर्शन करके शाम को बरसाना धाम श्री राधा रानी जी, कीर्ति मंदिर के दर्शन करके रात्रि श्री बालाजी धाम पहुंचे 4 अप्रैल को श्री बालाजी महाराज, भैरो बाबा, प्रेतराज सरकार के दर्शन करें गुरु महाराज धीरजपुरी गोस्वामी महन्त प्रेतराज सरकार का आशीर्वाद लेकर शिव दुर्गा मंदिर एक पहाड़ पर काली माता,शिव जी,सुरसा गुफा ,151 फीट के हनुमान जी,अंजनी माता मंदिर, बाबा बरफानी धाम,राम मंदिर के दर्शन कर सायंकालीन आरती मे सम्मिलित हुए रात्रि गुरू महाराज धीरज पुरी जी के सानिध्य मे श्री रामदूत कृपा आश्रम मे भजन कीर्तन कर सभी भक्तजनो ने गुरू महाराज जी का स्नेह आशीर्वाद और श्री बालाजी महाराज का महा प्रसाद प्राप्त किया आगामी 05 अप्रैल एकादशी के दिन बस से खाटू श्याम जी दर्शन के लिए प्रस्थान कर श्री श्यामबाबा के दर्शनकिए, श्याम कुंड मे पवित्र जल के छीटे लिए उसके बाद सालासर धाम दर्शन करके रात्रि विश्राम किया आगामी 06 अप्रैल को दादी रानी सती झुन्झुनूं के दर्शन करके सबके लिए सुख शांति की कामना करके वापसी कोटद्वार के लिए प्रस्थान किया।
इस मौके पर यात्रा दल के प्रमुख सुशील भाटिया,मोनिका, सुखम, आदित्य, शालिनी सचदेवा,सुनील, शालिनी खैरवाल, अजीत,दीपक,पार्वती रावत, आशीष, महिपाल, मनीषा, हनी, समर,स्वति, रानी, पूजा, शीतल, मुस्कान, विघा देवी,गीता, कशिश, प्रीति, रजनी, दिव्या, चंदा, पूजा, बृजेश, पंकज, मोहित,हैप्पी नारसिह, आशु,मीना,राजेश्र्वरी, सुनीता, चुन्नू, पार्वती बिष्ट, विमला मेहरा,दयाल सैनी,सुनील प्रभा, सुरेश,अंजू रावत, प्रदीप रावत,सुदीप खंतवाल, देवेन्द्र, योगेन्द्र, अनीता, सतेश्र्वरी, नैतिक,सोनू सैनी, खुशी, कार्तिक,पार्वती देवी,अमबेषकांत रावत,गुरविंदर, मोहित आदि सदस्य मौजूद रहे।