CBSE Board ने नई शिक्षा नीति के तहत एग्जाम पैटर्न में किए बदलाव
सिद्धबली न्यूज डेस्क
दिल्ली । सीबीएसई बोर्ड 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए काम की खबर है। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से अगले सेशन में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है। जिसमें अब लॉन्ग आंसर टाइप क्वेश्चन की जगह अब कॉन्सेप्ट बेस्ट सवाल पूछे जायेंगे।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE Board) की तरफ एग्जाम पैटर्न में बदलाव नई शिक्षा नीति (New Education Policy, NEP 2020) के तहत हो रहा है। इसमें छात्रों को संपूर्ण विकास पर फोकस किया जा रहा है। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कक्षा 11वीं और 12वीं के पेपर में अब ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन, केस बेस्ट सवाल, सोर्स बेस्ट सवाल और कॉन्सेप्ट बेस्ट सवाल होंगे।
इससे पहले सब्जेक्टिव पेपर में छात्रों से शुरुआत में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाते हैं। इसके बाद शॉर्ट टर्म सवाल होते हैं। इसके बाद छात्रों को लॉन्ग आंसर टाइप क्वेश्चन का आंसर देना होता है। अब सीबीएसई बोर्ड लॉन्ग आंसर टाइप क्वेश्चन को हटाने जा रहा है।
उम्मीद है कि इस कदम से छात्रों के अध्ययन के तरीके में एक आदर्श बदलाव आएगा और वे रटकर याद करने के बजाए हटकर अधिक समग्र समझ की ओर बढ़ेंगे। इस बदलाव से छात्रों को रचनात्मक रूप से सोचने, नवाचार करने और उनके द्वारा पढ़े गए विषयों के प्रति गहरी जानकारी जुटाने में सशक्त बनाने के लिए की गई है। सीबीएसई ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से प्रभावी होने के लिए कक्षा 11 और 12 के लिए परीक्षा प्रारूप में सुधार की घोषणा की है।
स्वागत योग्य विचार 🌹🌹