उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा को लेकर ग्रीन कार्ड बनवाने का कार्य शुरू, यहां कर सकते हैं आवेदन

Arto ऋषिकेश कार्यालय में बन रहे हैं कार्ड

सिद्धबली न्यूज डेस्क

ऋषिकेश। लंबे समय से चारधाम यात्रा को लेकर ग्रीन कार्ड बनवाने को बेताब वाहन स्वामियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक वाहन स्वामी ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विभाग ने वाहन फिटनेस के साथ ग्रीन कार्ड आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। गुरुवार सुबह एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनाने के लिए एक काउंटर का संचालन शुरू किया गया। इसमें कार्ड बनाने को इच्छुक वाहन स्वामियों को आवेदन-पत्र उपलब्ध कराने व आवेदन की समस्त प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी दी जा रही हैं।

एआरटीओ ऋषिकेश अरविंद पांडे ने बताया कि इच्छुक वाहन स्वामी एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं। ग्रीन कार्ड बनाने में विभाग वाहन स्वामियों को आवश्यक परामर्श व सहयोग प्रदान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!