एवन फुटबाल क्लब बना हाई स्कूल हीरोज लीग कप का चैंपियन

 

एवन फुटबॉल क्लब भाभर एवं आरपी फुटबॉल अकेडमी तेलीपारा के मध्य खेला गया फाइनल

सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। स्वर्गीय सुनीत बिष्ट की स्मृति में आयोजित हाई स्कूल हीरोज फुटबॉल लीग कप चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज ए०वन फुटबॉल क्लब भाभर एवं आरपी फुटबॉल अकेडमी तेलीपारा के मध्य खेला गया जिसका शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच श्री सुनील रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया | निर्धारित समय तक खेल 0-0 की बराबरी पर रहा अतिरिक्त समय के खेल के बाद फैसला टाई ब्रेकर के द्वारा निर्धारित हुआ जिसमें सडन डेथ में ए०वन फुटबॉल क्लब ने 6-5 से जीतकर यह मुकाबला अपने नाम किया , प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी अर्पित को गोल्डन बूट , ओम रावत को गोल्डन हॉल , आदित्य तिवारी को गोल्डन ग्लब एवं कार्तिक रावत को उदीयमान खिलाड़ी के रूप में फुटबॉल कोच महेंद्र रावत के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया ,श्री सुरदीप गोसाई एवं श्री गोपाल जसोला द्वारा उपविजेता टीम को मेडल व ट्राफी प्रदान की गई | मुख्य अतिथि  सुनील रावत एवं विशिष्ट अतिथि गिरिराज सिंह रावत जी द्वारा विजेता टीम को मेडल एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। आंखों देखा हाल सुरदीप गुसाईं ने सुनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!