लोकसभा चुनाव को लेकर नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने कसा शिकंजा
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। लोकसभा चुनाव को लेकर नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इसी क्रम में पुलिस ने तीन नशा तस्करों को 11 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शराब ढोने में उपयोग होने वाले वाहन को सीज कर दिया गया है।
सीओ कोटद्वार विभव कुमार सैनी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन पर चैकिंग के दौरान आरोपी नितिन कुमार, ग्राम ख़ूनीबड़ कोटद्वार को 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये मय स्कूटी के गिरफ्तार किया गया।।
थाना सतपुली पुलिस टीम ने दौराने चैकिंग आरोपी अंकित सिंह नेगी , निवासी ग्राम चौपड़ा, पो0 बाडियूं, तहसील व जिला पौड़ी गढ़वाल को 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को परिवहन करते हुए मय वाहन के गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त राकेश, निवासी पदमपुर को गुलर पुल के पास से 06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में आबकरी अधिनियम के तहत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।