नर्सरी में सानवी और ग्यारहवीं में वैदेही रही प्रथम

विद्यामन्दिर इंटर कॉलेज उमरावनगर कोटद्वार ने घोषित किया विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम 

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्यामन्दिर इंटर कॉलेज उमरावनगर (पदमपुर-मोटाढाक) कोटद्वार की ओर से विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमे अपनी कक्षाओं में अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

बुधवार को पुरुस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अमित अग्रवाल ,सह प्रबन्धक  प्रकाश देवरानी , महेश चंद पांडेय एवम अभिभावक  जगमोहन सिंह रावत साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंजबिहारी भट्ट द्वारा सामुहिक रूप से माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।

ततपश्चात कक्षाशः नर्सरी में प्रथम -सानवी,द्वितीय-रौनक, तृतीय-पार्थ, एलकेजी में प्रथम स्थान -नमन,द्वितीय-आदित्य, तृतीय-अंशिका,यूकेजी में प्रथम-शिवांश, द्वितीय-आशीष एवम दिविशा ,तृतीय-आराध्या, कक्षा प्रथम में प्रथम -आरुष,द्वितीय-अभिषेक, तृतीय-मानस, द्वितीय कक्षा में प्रथम-आयुष नेगी,द्वितीय-अंशव, तृतीय-अन्वेषा,कक्षा तृतीय में प्रथम-हर्षित, द्वितीय-ओम बुडाकोटी,तृतीय-रोहन ,कक्षा चतुर्थ में प्रथम -उत्कर्ष, द्वितीय-प्रिया,तृतीय-अभिनव, कक्षा -पञ्चम में प्रथम -अमन, द्वितीय-समीक्षा, तृतीय-कृष्ण प्रकाश, जूनियर वर्ग में कक्षा -षष्ठ में प्रथम स्थान सोनिया,द्वितीय-मानवी ,तृतीय-अनुज,सप्तम में प्रथम-हेमन्त ,द्वितीय-शिवम नेगी,तृतीय-सुहाना, कक्षा अष्टम,में प्रथम -महक जोशी,द्वितीय-राधिका, तृतीय स्थान-श्रेया ,तथा सीनियर वर्ग में कक्षा नवम में प्रथम स्थान-कृष चन्द्र, द्वितीय-ऋषभ,तृतीय स्थान-नवीन ,वहीं एकादश में प्रथम स्थान वैदेही द्वितीय-दिव्यांशी,तृतीय स्थान-प्रिया रावत ने प्राप्त किया। इसके साथ ही प्रत्येक कक्षा से सर्वश्रेष्ठ भैय्या-बहिनों को पुरुष्कार दिए गए। तथा जूनियर वर्ग में विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी सोनिया रावत तथा सीनियर वर्ग में कृष चन्द्र रहा, इस अवसर पर विद्यालय परिसर में लगभग 200 अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!