बसस्यूर गांव से दुगड्डा आ रहे थे , बेस अस्पताल में भर्ती
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बसस्यूर गांव से दुगड्डा आ रहे एक बुजुर्ग पर हाथी ने हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। 108 आकस्मिक सेवा के माध्यम से घायल को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार दुगड्डा निवासी महिमा नंद उम्र 60 साल बुधवार सुबह बसस्यूर गांव से दुगड्डा पैदल आ रहा था। तभी रास्ते में झड़ी के अंदर घात लगाए खड़े हाथी ने उसपर हमला कर दिया । वह किसी प्रकार गिरते हुए वहां से भगा और आगे चलकर बेहोश हो गया। घायल अवस्था में लोगों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया।