देहरादून। प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर आई है। युवाओं के शिक्षक बनने के सपने साकार करने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूके एसएसएससी) की ओर से समूग ‘ग’ के सहायक अध्यापक (एलटी) में 1544 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी 22 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथी 12 अप्रैल होगी।