कोटद्वार । द हंस फाऊंडेशन सतपुली में निदेशक डॉक्टर विनोद टोलिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अटल आयुष्मान उत्तराखंड, आयुष्मान भारत, आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया गया साथ ही अस्पताल के मरीजों से उनका स्वास्थ्य का हाल चाल जाना। निरीक्षण में डॉक्टर टोलिया हंस फाऊंडेशन अस्पताल की सेवाओं से संतुष्ट थे।।
साथ ही हंस फाऊंडेशन से जुड़ कर जल्द ही कार्ड शिविर और स्वास्थ्य शिविर की रूपरेखा पर कार्य किया
बैठक मैं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी से मुख्य चिकित्सा अधिकार डॉक्टर प्रवीण कुमार, शुभम, दीपक, प्रीतम कुमार, प्रदीप तथा अस्पताल की ओर से सचिन अमित मनीष बिष्ट मनोज चमियाल, नारायण, ओर प्रबंधक विमल भट्ट आदि मौजूद थे।