द्वारीखाल ब्लॉक के बी०आर०सी०कीर्तिखाल में प्रधानमंत्री पोषण योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत विकासखण्ड स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 का आयोजन किया गया। पाक कला प्रतियोगिता में संकुल केन्द्रों से विद्यालयों में कार्यरत भोजन माताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भोजनमाता को बेहतर स्थानीय व्यंजन पकाने हेतु प्रोत्साहित करना, खाद्य पदार्थों में उपलब्ध पोषक तत्वों के सम्बन्ध में अवगत करवाना व मोटे अनाज के प्रति जागरुकता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी, डॉ० सुरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा किया गया। निर्णायक मण्डल में प्रधानाचार्य रा०इ० का०कीर्तिखाल श्री मोहन सिंह रावत २०३०मा०वि०वासिंज्ञाना गृह विज्ञान शिक्षिका श्रीमती पूनम शर्मा, २०७०मा०वि०सतपुली गृह विज्ञान शिक्षिका श्रीमती प्रतिमा बहुगुणा, पी०एम०पो०प्रभारी श्रीमती शिन्नी देवी, रा०इका०कीर्तिखाल की छात्रा कु०सोनाली व कु०सोनम द्वारा प्रतियोगिता में निम्न विजेताओं का चयन किया गया।
पाक कला प्रतियोगिता का परिणामः-
1. प्रथम स्थान :- श्रीमती सीमा देवी, भोजनमाता, रा०प्रा०वि०तोली ।
2. द्वितीय स्थान श्रीमती सुलोचना देवी, भोजनमातारा०प्रा०वि०गूमखाल
3. तृतीय स्थान श्रीमती विन्देश्वरी देवी, भोजनमाता, रा०प्रा०वि०जुयालगांव। –
पाक कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को रुपये 1500/-, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को रुपये 1000/- व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को रुपये 500 / – स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ० सुरेन्द्र सिंह नेगी व प्रधानाचार्य रा०इ० का० कीर्तिखाल श्री मोहन सिंह रावत द्वारा प्रदान किये गये । सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड द्वारीखाल की पी०एम०पो०प्रभारी श्रीमती मानवी कोटनाला द्वारा किया गया।