राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय लालपानी में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंण्डूड़ी भूषण ने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय लालपानी कोटद्वार में सुनीता कोटनाला जी के जन्म दिवस के अवसर पर चल रहे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शिरकत की। उन्होंने शिविर के रक्तदान दाताओं को सम्मानित किया।
सुनीता कोटनाला ने अपना जन्मदिन सनेह निवासी 11 वर्षीय ब्लड कैंसर से पीड़ित सुशांत नेगी की सहायता हेतु रक्तदान शिविर लगा कर मनाया । विधानसभा अध्यक्ष ने सुशांत नेगी के पिता संजीव नेगी को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और उस बच्चे के लिए प्रार्थना करी की वह जल्द स्वस्थ होके हम सबके बीच होगा । विधानसभा अध्यक्ष ने जनता को जागरुक करते हुए रक्तदान अंगदान में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने का आग्रह किया ।
इस अवसर पर स्वंसेवी दलजीत सिंह , अवधेश अग्रवाल , शंकर थापा, गिरिराज रावत , सुमन कोटनाला , पंकज भाटिया, प्रदीप बडोला, विजय सिंह रावत, शशिभूषण अमोली , अनिता आर्य ,विजयनंद पोखरियाल ,गायत्री भट्ट , रेनू कोटनाला आदि उपस्थित रहे ।