कोटद्वार के पेटलमार्ग और गोविंद नगर में हुई थी चोरी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। शहर के पेटलमार्ग और गोविंदनगर की दुकानों में चोरी करने वाले दो विधि विवादित किशोरों को चोरी किए गए समान के साथ पुलिस ने संरक्षण में लिया है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि दो मार्च को दिनेश चन्द , निवासी-सिम्बलचौड कोटद्वार, कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी दुकान शिव स्वीट शॉप पटेल मार्ग कोटद्वार पर किसी अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोडकर दुकान के अंदर से 06 नोटों की माला जिनमें कुल 3600 रूपये के नोट लगे थे और 20 डिब्बे केपिस्टन सिगरेट व अन्य सामान चोरी कर दी है।
बताया कि इसी दिन सुधीर राजपूत , निवासी- कन्हैया, दुग्ध डेरी गोविन्द नगर कोटद्वार कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी दुकान का शटर का ताला तोडकर दुकान के अंदर से लगभग ₹1500 से ₹2000/- नगद चोरी कर दी है। दोनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी।
एक ही रात में कोटद्वार में अलग अलग दुकानों के ताले टूटने व चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा अभियोग के शीघ्र अनावरण कर चोरों की गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जाया बलोनी के निर्देशन,क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व सीसीटीवी कैमरों के आधार पर दिनांक 02 विधि विवादित किशोर को अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी किए गये शत प्रतिशत माल के साथ संरक्षण में लिया गया। विधि विवादित किशोरों को माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड पौडी के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*पुलिस टीम*
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिहं चौहान
2. उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन
3. मुख्य आरक्षी 90 ना0पु0 चरण सिंह
4. मुख्य आरक्षी138 ना0पु0 करन यादव
5. होमगार्ड 1628 कुलदीप सिंह