आईएचएमएस में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिया अपनी वैज्ञानिक सोच का परिचय
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कंप्यूर साइंस के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया।
बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित संस्थान परिसर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का संस्थान के एमडी श्री बीएस नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विनोद कुमार समेत संस्थान के पदाधिकारियों और निर्णायकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। निर्णायकों के द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर शुभम-अभय की टीम ने प्रथम, सलोनी-रोनित-हिंमांशु की टीम ने द्वितीय और निकिता- विनय की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाईं, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ सुनील कुमार, कंप्यूटर साइंस की विभागाध्यक्ष विजयश्री खुगशाल, प्राध्यापक सिद्धांत नौटियाल, श्रेया चंदोला, संदीप आर्य आदि मौजूद रहे।