बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बंधा समा
कोटद्वार। महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर देवरामपुर कोटद्वार का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत एवं विद्यालय के प्रबंधक श्रीमानमोहनलाल मंहगाई , कांता प्रसाद राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि सागर बडोला, पार्षद शिवराजपुर मनोज पांथरी, श्रीमान सतीश जोशी (कार्यक्रम अध्यक्ष ) श्रीमान कुंज बिहारी भट्ट ( प्रधानाचार्य रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर उमराव नगर पदमपुर मोटाढाक कोटद्वार) के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । जिसमें कार्यक्रम का संचालन नरेश कुमार थापा एवं चंद्रकांत कुकरेती जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ! कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ कक्षा चतुर्थ एवं पंचम की बहनों द्वारा प्रस्तुत किया गया । इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमान शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भैया बहनों के सर्वांगीण एवं संसकार युक्त विकास के लिए शिशु मंदिरों की योजना के प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां पर भारतीय संस्कृति पर आधारित संस्कार युक्त शिक्षा दी जाती है । जिससे वह आगे चलकर एक सफल नागरिक बनकर अपनी सेवा राष्ट को देते हैं ! इसके पश्चात सर्वप्रथम कक्षा तृतीय चतुर्थ के भैया बहनों के द्वारा गणेश वंदना का कार्यक्रम प्रस्तुत किया ! इसके पश्चात कक्षा चतुर्थ के भैया बहनों द्वारा सासों की सरगम सुस्वागतम गीत एवं यूकेजी प्रथम द्वितीय के भैया बहनों के द्वारा नृत्य बम बम भोले पर प्रस्तुति की गई इसके पश्चात कक्षा द्वितीय के भैया बहनों द्वारा कश्मीरी नृत्य भूमरो भूमरो एवं रानी लक्ष्मीबाई नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई इसके पश्चात कक्षा पंचम के भैया बहनों द्वारा द्वारा सौगंध मुझे इस मिट्टी की कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं कक्षा द्वितीय के छात्रों द्वारा स्कूल चले हम पर नृत्य किया गया ! इस अवसर पर , श्रीमान कांता प्रसाद राजपूत (प्रबंध समिति अध्यक्ष ) श्रीमान अमित अग्रवाल (कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति) श्रीमान सागर बडोला श्री मनोज पाथरी पार्षद शिवराजपुर एवं श्री सतीश जोशी जी कार्यक्रम अध्यक्ष कैप्टन सुरेंद्र सिंह एवं वीरेंद्र सिंह नेगी श्रीमान निर्मल कैमरे प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर जसोदरपुर , श्रीमान चंदन नाकोटी जी प्रधानाचार्य मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कालावड श्रीमान प्रदीप नौटियाल प्रधानाचार्य हेमंत दास सरस्वती शिशु मंदिर जानकीनगर , श्रीमान जगमोहन सिंह रावत, श्रीदिनेश जोशी श्री गणेश जोशी विद्यालय के आचार्य एवं अभिभावक बंधु उपस्थित रहे ! इसके पश्चात वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ !