– आईएचएमएस में आयोजित की गई उद्यमिता विकास कार्यशाला
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आईआईएम कोलाकाता से पहुंचे विशेषज्ञ ने छात्र छात्राओं को व्यक्तिगत विकास और उद्यमिता के माध्यम से सुनहरा भविष्य बनाने के गुर सिखाए।
बलभद्रपुर स्थित संस्थान परिसर में मैनेजमेंट और कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर आयोजित कार्यशाला का संस्थान के ईडी अजयराज ने शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान में नया उद्योग शुरु करने में अनेक चुनौतियां हैं। इस प्रकार की कार्यशाला के से छात्रों को उचित माध्यम से आगे बढने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर आईआईएम कोलकाता से पहुंचे विशेषज्ञ कमल बहादुर ने मैनेजमेंट और कंप्यूटर साइंस के छात्र-छात्राओं को जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने, लीडरशिप क्वालिटी, भविष्य की प्लानिंग, अपने कार्य के प्रति ईमानदार बनने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच और कठिन परिश्रम सफल जीवन की कुंजी होती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कार्यशाला में बताए मार्ग पर चलकर जीवन में सफलता हासिल करने की अपील की।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाईं, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. सुनील कुमार, मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. अश्वनि शर्मा, कंप्यूटर साइंस की विभागाध्यक्ष विजयश्री खुगशाल, प्राध्यापक प्रदीप भट्ट, सिद्धांत नौटियाल, विजय पंत, श्रेया चंदोला, दिव्या काला, टीना जोशी आदि मौजूद रहे।