– शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए रूड़की में कोर विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया विकसित भारत अभियान समारोह
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षक और डायरेक्टर एडमिन विपिन जदली को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। रुड़की में कोर विश्वविद्यालय में आयोजित विकसित भारत अभियान के तहत भारत ज्ञान समागम-2024 आयोजित किया गया था।
जदली ने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर के 20 राज्यों के 50 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपति और 400 से अधिक शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों/प्राचार्यो एंव शिक्षाविदों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षविदों को भी सम्मानित किया ।
सोमवार को विपिन जदली के विद्यालय पहुँचनें पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की उपलब्धियों का सच्चा प्रतिबिम्ब उस देश में स्थित शिक्षण संस्थान होते है। भारत की समृद्धि में हमारी समृद्धि शिक्षा व्यवस्था का महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के बलबूते देश विश्व गुरू और विश्व भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर पायेगा।
विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ जी ने स्कूल प्रबंधन और एमकेवीएन परिवार के कार्याें को सराहा। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार के अथक प्रयास के नतीजे की बदौलत ही आज हमारा विद्यालय नई-नई ऊँचाई को छू रहा है। समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे अपने ज्ञान की गंगा से विद्यालय को नई ऊँचाईयों में ले जाने में अपनी सहभगिता देते है। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षा निदेशिका श्रीमती सिन्धू कोठारी, श्री नितिश कुमार, अशोक जखमोला, प्रिया कुकरेती आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी उपस्थित रहे।
..