राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली में आयोजित किया गया “कैरियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस फॉर गर्ल्स” कार्यक्रम
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली में “कैरियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस फॉर गर्ल्स” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉ. गिरीश उनियाल, डा. ऋतु उनियाल एवं दीपा देवी द्वारा छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर हेतु जानकारी दी गई।
डॉ उनियाल ने छात्राओं को 12वीं के बाद विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने संबंधी जानकारी छात्राओं को दी। उन्होंने बताया की छात्राएं अपने रुचि एवं योग्यता के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकती हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर हेतु क्या-क्या योग्यताएं चाहिए और किस प्रकार छात्राएं उनके लिए तैयारी कर सकती हैं और आगे उनमें क्या क्या स्कोप है।
डा. ऋतु उनियाल ने पैरामेडिकल एवं उससे संबंधित परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स दिए और छात्राओं को बैंकिंग, अध्यापन और मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि किस प्रकार से वे मेडिकल एवं पैरामेडिकल क्षेत्र में तैयारी कर सकते हैं और उसमें अपना कैरियर बना सकते हैं। उन्होंने पैरामेडिकल कोर्स की परीक्षा के पैटर्न के बारे में भी छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी।
दीपा देवी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान समय में छात्राएं स्वरोजगार अपनाकर भी अपना कैरियर बना सकते हैं, जिसके लिए सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं भी चलाई जा रही हैं एवं बैंकों के द्वारा आसान शर्तों पर और न्यून दरों पर ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। श्रीमती दीपा देवी ने बताया कि स्वरोजगार से साथ में अन्य लोगों को भी रोजगार दिया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित करते हुये, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री युगजीत चंद्र सेमवाल जी ने कहा कि छात्राओं के लिये विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर की संभावनाएं मौजूद हैं, जिन्हे मेहनत और लगन से प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर पी. टी. ए. संरक्षक श्री जे पी बेबनी, पी. टी. ए. अध्यक्षा श्रीमती सुभा देवी, एस. एम. सी. अध्यक्षा श्रीमती सुषमा रावत एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।