राज्यमंत्री राजेंद्र अनथवाल ने दी विजेता ट्रॉफी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार । शहीद मुकेश बिष्ट टूर्नामेंट 2024 नवयुग पब्लिक स्कूल के नाम रहा। नवयुग ने ताड़केश्वर नगर को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की।
रविवार को दुर्गापुरी में आयोजित दो दिवसीय टूर्नामेंट के अंतिम दिवस मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजेंद्र अंथवाल, अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रपाल रावत रिटायर्ड, अतिथि प्रमोद केस्टवाल एवं शोभा रावत ने दीप प्रज्वलित कर मैच शुरू कराया। टूर्नामेंट संयोजक गौरव जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मुकाबला नवयुग पब्लिक स्कूल और एमकेवीएन युवा क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें दो एक से नवयुग पब्लिक स्कूल विजय रहा। द्वितीय सेमी फाइनल मुकाबला तारकेश्वर नगर वर्सेस ममोटाढ़ाक क्लब मध्य में खेला गया, जिसमें तारकेश्वर नगर क्लब ने दो एक से विजय रहा।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला तारकेश्वर नगर एवं नवयुग पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें जीत के लिए दोनो टीमों में कांटे की टक्कर हुई। अंत में नवयुग के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 3,0 से प्रतियोगिता अपने नाम की। मैच का आंखों देखा हाल सुरदीप गुसाईं ने सुनाया। सूरज रमोला, विवेकानंद , अभिषेक , चिराग और धीरेंद्र कंडारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक गौरव जोशी , सरक्षक लक्ष्मण बिष्ट, सिद्धार्थ रावत , आयुष त्रिपाठी, अमित काला, गौरव रावत , अंकित बेस्ट , सुमित नेगी, सिद्धार्थ, सचिन रावत , उमंग आशु आदि मौजूद रहे।