ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया विदाई समारोह
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 के छात्र छात्राओ का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समा बांधा।
शिवालिक नगर स्थित विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह का विद्यालय के प्रबंधक अजयपाल सिंह रावत द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में कक्षा 11वीं के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आयोजित कार्यक्रम में मिस्टर ज्ञान भारती का खिताब अंकुश सिंह, मिस ज्ञान भारती का खिताब मेघा रावत, मिस्टर स्पार्कल का खिताब अमन जोशी एवं मिस स्पार्कल का खिताब खुशी चैनवाल को दिया गया। कक्षा 12वीं की जेशमीन को कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिस स्टूडियस के खिताब से नवाजा गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक श्री अजय पाल सिंह रावत ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन करने की सलाह दी। प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी नेगी ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करके कहा की बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं तथा अनुशासन ही अच्छे भविष्य की प्रथम सीढ़ी होती है। विद्यालय के डायरेक्टर अभय रावत ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करके भेंट प्रदान किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।