हल्द्वानी में कर्फ्यू में ढील, मुख्य सचिव ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
सिद्धबली न्यूज डेस्क
हल्द्वानी । हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में वाहन जलाने व पुलिस पर पेट्रोल बम से हमला करने वाले पांच उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में नगर निगम व पुलिस की तहरीर पर कुल तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया है। एक मुकदमे में उपद्रवियों पर अवैध गतिविधियां (यूएपीए) की धारा बढ़ा दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महबूब आलम निवासी लाईन बनभूलपुरा, जिशान परवेज निवासी वार्ड नं0-21, इन्द्रानगर लाइन नंबर-14, बनभूलपुरा, अरशद निवासी लाईन नंबर-12, बनभूलपुरा, जावेद सिद्दकी निवासी लाईन नंबर-17, बनभूलपुरा और असलम उर्फ असलम चौधरी निवासी लाईन नंबर-03, बनभूलपुरा के रूप में हुई।
हल्द्वानी में कर्फ्यू में ढील, मुख्य सचिव ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सरकारी भूमि पर बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़े जाने को लेकर भड़की हिंसा के बाद अभी भी भय का माहौल बना हुआ है। हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर पूरे हल्द्वानी क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। लिहाजा, जिलाधिकारी ने कर्फ्यू के क्षेत्र को कम करते हुए इसे बनभूलपुरा तक सीमित कर दिया है। साथ ही इसमें आर्मी कैंट समेत तिकोनिया-तीनपानी-गौलापार बाइपास की परिधि वाले क्षेत्र भी शामिल किए गए हैं। इससे हल्द्वानी के बड़े क्षेत्र में बुरी तरह प्रभावित हुए जनजीवन को थोड़ा राहत मिलने की उम्मीद है। इसी के साथ कारोबार का चक्का भी घूमने लगा है।