सक्षम ने दी छात्रों को कुष्ठ रोग की जानकारी

राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े के तहत शुक्रवार को समदृष्टि, क्षमता विकास एवम अनुसंधान मंडल (सक्षम) की कोटद्वार ईकाई के बैनर तले सक्षम सचिव विपुल उनियाल द्वारा मेहरबान सिंह कंडारी विद्या मंदिर में छात्र, छात्राओं को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी गई ।

मुख्य वक्ता एवम आशा प्रोग्राम की ब्लाक कोर्डिनेटर  अनिता नेगी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुष्ठ रोग को प्राथमिक अवस्था में पहचान कर शीघ्र उपचार करना, संक्रमण की रोकथाम, नियमित उपचार के द्वारा विकलांगता से बचाव एवम विकृतियों का उपचार कर रोगियों को समाज का उपयोगी सदस्य बनाना है।

समाजसेवी गोविंद डडरियाल ने बताया कि कुष्ठ रोग का पूर्णतः उपचार संभव है, लेकिन इलाज में देरी से विकलांगता हो सकती है। आयोजन में उपस्थित बाल कल्याण समिति के संयोजक राकेश चंद्रा के द्वारा छात्रों को बाल अधिकारों की जानकारी दी गई, जिसमे कि प्रत्येक बच्चे को जीवन एवम विकास का जन्मजात अधिकार है। इसके अंतर्गत सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा एवम सामाजिक सुरक्षा का अधिकार है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन सिंह, सक्षम कोटद्वार ईकाई के संरक्षक ले. कर्नल बुद्धि बल्लभ ध्यानी रिटायर्ड, सक्षम कोटद्वार ईकाई के अध्यक्ष योगम्बर रावत समेत संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!