कॉन्वेंट के छात्रों ने जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री

छात्र छात्राओं ने आपस में खाद्य सामग्री एकत्र कर की मिशाल पेश

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। सेंट जोसफ काॅन्वेंट स्कूल प्रबंधन और छात्र छात्राओं ने अनूठा प्रयास कर गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए आगे कदम बढ़ाया है।
पदमपुर स्थित विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वेच्छा से गरीब जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री एकत्र की।
बुधवार को विद्यालय के प्रबंधक फादर जॉर्ज तेक्कुमचेरिल के मार्गदर्शन में विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर रेचल तेरस शिक्षकों और छात्र छात्राओं के साथ काशीरामपुर तल्ला पहुंचे। वहां पर कुष्ठ आश्रम में रह रहे जरूरतमंद कुष्ठ रोगियों को समान वितरित किया।
इस अवसर पर प्रबंधक फादर जॉर्ज तेक्कुमचेरिल ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही सबसे पुण्य का काम होता है। छात्रों के प्रयास से वे इस पुण्य कार्य में शरीक हो सके। इस कार्य का उद्देश्य छात्रों में समाज-सेवा का भाव जाग्रत करना है। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी इस प्रकार के नेक कार्य करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!