– महिला पतंजलि योग समिति की ओर से आयोजित किया गया महा रक्तदान शिविर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। महिला पतंजलि योग समिति की केंद्रीय प्रभारी साध्वी देव प्रिया के जन्मदिवस के उपलक्ष में महिला पतंजलि योग समिति कोटद्वार की ओर से महा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में महिला पतंजलि से जुड़े 26 सदस्यों ने रक्तदान कर साध्वी देव प्रिया के स्वस्थ्य जीवन और दीर्घायु की कामना की ।
शुक्रवार को राजकीय बेस अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित शिविर का महिला पतंजलि की राज्य कार्यकारिणी सदस्य शोभा रावत ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है, एक व्यक्ति के रक्तदान से कई लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने समाज की अन्य संस्थाओं से भी रक्तदान में प्रतिभाग कर पुण्य का भागी बने की अपील की।
इस अवसर पर इंदू डबराल, सुरजी बिष्ट, सोनिया जैन, अंजू राणा , इंद्र सिंह, कमल भंडारी, अनीता रावत, अजीत रावत, हेमंत भट्ट, सोनिया ध्यानी, दीपाली, प्रियंका बिंजोला, अनीता नेगी, भावना, मधु नेगी, सुनीता असवाल, पंकज सिंह असवाल, उर्मिला नैथानी, मालती पोखरियाल, पुष्पा नौगाई, हीरा सिंह नेगी, पंकज सिंह, आयरन रावत, विवेक घिल्डियाल ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में विकास देवरानी समेत महिला पतंजलि के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।