स्वास्थ्य विभाग में ANM के 391 पदों के लिए 13 फरवरी से आनलाइन आवेदन

– उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी की

सिद्धबली न्यूज डेस्क

देहरादून। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने  स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 391 पदों पर 13 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए विजापन जारी कर दिया है ।  मेरिट के आधार पर जिलावार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि चार मार्च तय की गई है।

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 391 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इसमें 299 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं। जबकि 17 पद एससी, 11 पद एसटी, 26 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 38 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए निर्धारित हैं।

इन पदों के लिए 13 फरवरी से अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। एएनएम पदों के लिए भारतीय नर्सिंग परिषद की ओर से निर्धारित शैक्षिक अर्हता, बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स, उत्तराखंड नर्सेस एंड मिडवाइव्स काउंसिल में पंजीकरण अभ्यर्थी पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर आवेदन किया जाएगा। चार मार्च शाम पांच बजे तक वेबसाइट आवेदन के लिए खुली रहेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!