कार्यकर्ताओं ने बापू के पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी , कोटद्वार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर, महानगर कांग्रेस कार्यालय (गोखले मार्ग) में आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर गांधी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि के बाद में 2 मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री आदरणीय सुरेन्द्र सिंह नेगी जी ने भी गांधी जी को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी ने देश को आजादी दिलाई और उनके द्वारा दिए गए बलिदान को आज पूरा देश याद कर रहा है. वहीं आज की युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी के बताए हुए आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है. देश में सांप्रदायिकता का जो माहौल बना हुआ है, उससे बचने के लिए महात्मा गांधी के बताए गए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है. श्रद्धांजलि सभा में महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के अध्यक्ष संजय मित्तल जी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत जी, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट जी, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विजय रावत, सेवादल के अध्यक्ष महावीर सिंह रावत , बृजपाल सिंह नेगी , साबर सिंह नेगी , शकील सलमानी, हेमचंद पंवार , सुनील सेमवाल , गणेश नेगी समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।