हिमांशु नेगी मिस्टर और कनिका रावत बनी मिस एमकेवीएन

MKVN स्कूल के विदाई समारोह में छात्र- छात्राओं ने जमकर मचाई धूम

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी व तिलक लगाकर छात्र-छात्राओं का स्वागत कर जूनियर छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियरों को शानदार विदाई दी। इस दौरान कक्षा-11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी और खट्टी-मीठी यादांे को शेयर किया। इस पूरे कार्यक्रम में 12वीं के छात्रों के चेहरे पर खुशी तो दिखी लेकिन स्कूल से विदाई का दर्द भी दिखा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री नितिश कुमार जी द्वारा किया गया। स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री प्रकाश चन्द्र कोठारी, कार्यकारी निदेशक श्री मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, शिक्षा निदेशिका श्रीमती सिन्धु कोठारी, प्रशासनिक निदेशक श्री विपिन जदली, प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल जी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

विदाई समारोह में रैम्प पर कैटवाक, डांस तथा स्पीच और अपनी अदाओं के जादू से छात्र-छात्राओं ने सबका खूब मनोरंजन किया। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों में मिस्टर, एमकेवीएन-हिमांशु नेगी, मिस एमकेवीएन- कनिका रावत, मिस्टर फेयरवेल-विकास रावत, मिस फेयरवेल-तृप्ति रावत, मिस्टर स्मार्टी-सुजल, मिस्टर स्पार्क- ललित चंदोला, मिस स्पार्कल-शीतल, मिस दीवा-कनिका रावत, इलैक्ट्रिफाइंग-प्रेरणा पडेलिया, डान्सर फीट-दिपाली नेगी, मिस रेड चिलि-प्रतिभा कुकशाल, फैशन आईकॉन-रिषिका नेगी, ऑलरांउडर-इशिका मित्तल, बेस्ट एथलीट-उज्जवल सिंह, मिस्टर मेलोडी- ओमवीर सिंह पुुंडीर, हंक ऑफ द टाउन-रिषभ डबराल, मिस्टर कैमेरा फ्रीक-अमन बलोदी, बेस्ट ऑरियेटर-स्वाती अधिकारी, मिस्टर पॉपुलर- आर्दश रावत, मिस्टर बीन-आयुष नेगी, को सम्मानित किया गया। समारोह में मधुर संगीत और आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय के सभी अध्यापकों व कर्मचारियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कक्षा-12वीं की आँचल व अंशिका द्वारा किया गया। इस दौरान कई छात्र-छात्राओं ने मंच से अपने स्कूल में बिताए हुए पलांे को अनुभवों के रूप में साझा किया। सभी ने अपने फेवरेट टीचर को याद कर अपने आगे के सफर को तय करने के बारे में भी बताया। इस दौरान छात्रों के मनोरंजन के लिए कई सवालों को भी पूछा गया सही जवाब देने पर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ जी ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह समय आपके जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस समय को व्यर्थ न गवांकर पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करना सबसे महत्वपूर्ण है। प्रशासनिक निदेशक श्री विपिन जदली जी द्वारा अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहते हुए परिश्रम करके सफल होने एवं उनके उज्जवल भवष्यि की कामना की। इस समारोह में आने के लिए सभी लोगों का उन्होंने धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री प्रकाश चन्द्र कोठारी जी, कार्यकारी निदेशक श्री मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, शिक्षा निदेशिका श्रीमती सिन्धु कोठारी, विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक श्री विपिन जदली, प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल, श्रीमती उपप्रधानाचार्या श्रीमती रेखा देवी, श्री संजय जोशी, पुष्कर कुमार, अतुल बडोला, पुष्पा केष्टवाल, प्रिया कुकरेती, सीमा पटवाल, तुलिका पंत, अमृता रावत, राजेन्द्र कुमार ऋतु, आकांक्षा अधिकारी, आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालय के समस्त कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!