– पुलिस और लायंस क्लब के बीच खेला गया फाइनल मैच, पत्रकारों की टीम हुई बाहर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निट के तत्वाधान में आयोजित नशा उन्मूलन जागरुकता अभियान के तहत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोटद्वार पुलिस, प्रेस क्लब (प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक) और लायंस क्लब के बीच मैत्री क्रिक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन महादेव क्रिकेट ग्राउंड में किया गया। जिसमें लायंस क्लब में विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
कार्यक्रम का उदघाटन मुख्या अतिथि थानाध्यक्ष मणि भूषण श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया। उन्होंने सभी लोगों को बढ़ते हुए नशे से जागरूक होने और इससे सचेत रहने के लिए अपील की ओर लायंस क्लब को ऐसे कार्य करने की बधाई दी।
पहला मुकाबला कोटद्वार प्रेस क्लब और पुलिस B टीम के बीच खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए प्रेस टीम ने निधारित 10 ओवर में 8 विकट खोकर 65 रन बनाए जिसे पुलिस B टीम ने 5.1 ओवर में बनाकर मैच जीत लिया। जबकि दूसरा मैच लायंस क्लब और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के बीच खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए इलेक्ट्रोनिक मीडिया ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 73 रनो का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसे लायंस क्लब ने एक विकेट खोकर 6.4 ओवर में हासिल कर फाइनल में परवेश किया।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पुलिस A और पुलिस B के बीच खेला गया जिसमें पुलिस A की टीम ने निधारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 112 रन बनाए जिसका पीछा करने उतरी पुलिस B टीम 9.5 ओवर में 10विकेट खोकर 102 रन ही बना पाई।
फाइनल मुकाबला पुलिस A और लायंस क्लब के बीच खेला गया जिसमें पुलिस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निधरित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 92 रन बनाए जिसे लायंस क्लब की टीम ने 3 विकट खोकर 9.5 ओवर में हासिल कर फाइनल में अपना कब्जा किया। बेस्ट बैट्समैन लायंस क्लब के रोहित सतीजा, बेस्ट बॉलर लायंस क्लब की टीम के कप्तान रोहित बत्ता और मैन ऑफ द टूर्नामेंट पुलिस टीम से एस आई प्रधुमन नेगी जी को दिया गया।
इस मौके पर लायंस क्लब के एस के खट्टर, राजेश फूल, राजेश बत्रा, ब्रजेश, अमित जैन, मुकेश चेतानी, प्रॉजेक्ट इंचार्ज रॉबिन सिंह, अध्यक्ष रोहित बत्ता, सचिव प्रशांत रस्तोगी, कोषाध्यक्ष अशीष अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, हितेश गोयल, अवधेश चमोली, प्रतीक अग्रवाल समेत पत्रकार और पुलिस कर्मी मौजूद रहे