– देवी रोड पर गूंजा जय श्री राम, दर्शन को उमड़ी भीड़
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की स्थापना के उपलक्ष में भाजपा ने शहर में श्री राम की शोभायात्रा निकाली। शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू जखमोला के नेतृत्व में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की झांकी निकाली गई । झांकी सीताबपुर से शुरू होकर देवी मंदिर तक निकली । इस दौरान कार्यकर्ता राम, लक्ष्मण, सीता, सबरी और हनुमान का रूप धारण कर झांकी में शामिल हुए। इस दौरान देवी रोड पर जय श्री राम के नारे गूंजते रहे। राम के किरदार में मंजू ध्यानी, ललिता नेगी लक्ष्मण, लता विश्वामित्र, शशीकिरण कंडवाल साबरी आदि ने वेष धारण किया।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता कोटनाला, मंडल अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर, पार्षद गायत्री भट्ट, दिवाकर लाखेड़ा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।