– उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस, महिलाएं नि:शुल्क करें आवेदन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD) और नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) में सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) के पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में दिल्ली नगर निगम : 89 पद, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद : 19 पद, कुल पदों की संख्या : 108 है।
MCD और NDMC में सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) की भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से कृषि में ग्रेजुएशन या वनस्पति विज्ञान के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री पास की हो। उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख (2 फरवरी 2024) को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में दिल्ली सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। हालांकि, दिल्ली के मूल निवासी अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांगों और भूतपूर्व कर्मचारियों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं भरना है।
ऐसे करें आवेदन :
- डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- यहां एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अकाउंट में लॉग इन करें।
- फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और फॉर्म डाउनलोड कर लें।
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।