बोलीं- तीन साल से रिसर्च कर रही हूं, बड़े बैनर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ठुकराया
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने मंगलवार को बताया कि वो 2002 गुजरात दंगों की रेप विक्टिम रहीं बिलकिस बानो पर फिल्म बनाना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वो तीन साल से इस कहानी पर रिसर्च वर्क कर रही हैं। कंगना ने यह भी कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए उन्हें किसी बड़े स्टूडियो या ओटीटी प्लेटफॉर्म का सपोर्ट नहीं मिला है।कंगना ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं इस कहानी पर फिल्म बनाना चाहती हूं। मेरे पास स्क्रिप्ट भी रेडी है जिसे मैंने तीन साल रिसर्च करके तैयार किया है पर नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और बाकी बड़े स्टूडियोज ने मुझे जवाब दिया है कि उनके पास क्लीयर गाइडलाइंस है कि वो सो-कॉल्ड पॉलिटिकली मोटिवेटेड फिल्में नहीं बनाते।’एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘वहीं जियो सिनेमा ने कहा है कि हम कंगना के साथ काम नहीं करते क्योंकि वो बीजेपी को सपोर्ट करती हैं। वहीं जी तो खुद बुरे दौर से गुजर रहा है। ऐसे में मेरे पास क्या ही ऑप्शन बचते हैं?’
इसलिए चर्चा में है बिलकिस बानो का केस
2002 में गुजरात में हुए दंगों के दौरान 11 लोगों ने बिलकिस बानो का गैंगरेप किया था। उस वक्त बिलकिस प्रेग्नेंट थीं। 15 अगस्त 2022 को गुजरात सरकार ने 11 दोषियों को रिहा कर दिया था। राज्य सरकार के इस फैसले को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया। इसी वजह से यह केस एक बार फिर से चर्चा में है।